Home हरदोई जिलाधिकारी ने लिया संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

जिलाधिकारी ने लिया संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

हरदोई: आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लखनऊ में होने वाली आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के परिद्रश्य में रसखान प्रेक्षागृह में कल होने वाले संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

संवाद कार्यक्रम में शासन की ओर से नामित सेवानिवृत्ति अधिकारी पूर्व आईपीएस केएल गुप्ता व एस दिनेश कुमार तथा सेवारत शिक्षाविदों द्वारा जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ शासन की कल्याणकारी नीतियों व आर्थिक विकास के संबंध में संवाद किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने प्रेक्षागृह के अंदर व बाहर चल रहे सफाई कार्य को निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंच पर की जाने वाली तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भविष्य में प्रेक्षागृह में होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।