होमहरदोईदो प्रधान और सचिवों को 15 दिन की मोहलत, साक्ष्य नही दिए...

दो प्रधान और सचिवों को 15 दिन की मोहलत, साक्ष्य नही दिए तो होगी बड़ी कार्यवाही

spot_img

हरदोई: जिलाधिकारी MP सिंह ने बताया है कि विधाययिका सण्डीला द्वारा ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत ऐराकाकेमऊ, परसामोहिद्वीनपुर, लोघैरा एवं आममपुर में पूर्व प्रधान एवं सचिव द्वारा विकास कार्यो में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जांच गठित जांच समिति से कराई गयी है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसर प्राथमिक विद्यालय लोधौरा में विद्यालय बन्द होने पर प्रधानाध्यापक ने दूरभाष पर बताया कि दो कक्ष व बरामदा में टायल लगे है, बरामदे के सत्यापन में टायल की गुणवत्ता संतोषजनक थी पर टाईल्स स्थापना का कार्य सही नहीं है.

वही ग्राम पंचायत लोधौरा में लगे हैण्ड पंप को सचिव द्वारा रिबोर कराने तथा हरिनाम ने हैण्ड पंप नया बताया है जिससे प्रथम दृष्टया बिना कार्य भुगतान होना प्रतीत होता है। इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने प्रधान चन्द्र प्रकाश तथा सचिव लक्ष्मीनारायन ग्राम पंचायत लोधौरा को कारण बताओ नाटिस देते हुए निर्देश दिये है कि 15 दिन के अन्दर साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह जांच समिति ने ब्लाक कोथावां की ग्राम पंचायत में शिवपुरी के सामुदायिक शौचालय निर्माण की जांच में स्वीकृत धनराशि 5,71000 के सापेक्ष शौचालय निर्माण सामग्री, मजदूरी व हैण्ड पम्प कुल 29,5589 रू0 का भुगतान किया हुआ है निर्माण कार्य अधूरा तथा शौचालय क्रियाशील नहीं पाया गया.

ग्राम शिवपुरी (जीरौआ) के पंचायत भवन निर्माण अभिलेखों की जांच में कुल लागत रू0-13,26200 के अनुसार रू0- 41,8929 सामग्री व मजदूरी में रू0- 27,738 भुगतान के बिल बाउचर मिले, छत ढलायी कार्य पर हो गया परन्तु निर्माण कार्य अपूर्ण औ पत्रावली में कार्य का मानक उपलब्ध नहीं मिलें है।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने निवर्तमान प्रधान श्रीमती अर्चना पाल तथा सचिव अनिल कुमार सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश देते उक्त प्रधानों एवं सचिवों से कहा है कि तय समय तक स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी जिसके उत्तरदायी आप स्वयं होगें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें