बरेली: शहर में समलैंगिकता से जुड़ा मामला सामने आया है और दोनों लड़कियां शादी करना चाहती है। उन्नाव की रहने वाली एक लड़की से शहर की लड़की को फेसबुक के जरिए प्यार हो गया। लगभग सात साल की दोस्ती और प्यार के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद उन्नाव की लड़की सीधे अपने प्यार से शादी रचाने बरेली चली आई।
बरेली के बिहारीपुर की रहने वाली लड़की के परिवार ने यूपी 112 को सूचना दी तो पुलिस इन्हें कोतवाली ले आई इसके बाद उन्नाव की लड़की के परिवार को बुलाया गया है।
बरेली की युवती की फ्रेंडशिप करीब 7 साल पहले फेसबुक पर उन्नाव के बाजपेई खेड़ा भगवंत नगर की रहने वाली युवती से हुई थी। यह दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी कर साथ रहने का फैसला कर लिया। बताया जा रहा है पिछले दिनों दोनों ने पत्र भेजकर बरेली के एसएसपी व कोर्ट को भी सूचित किया था कि वह दोनों बालिग है और अपनी इच्छा से साथ रहना चाहती हैं।
दोनों युवतियों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह साथ रहना चाहती हैं। अपना अच्छा बुरा समझती हैं पुलिस ने उन्नाव की युवती के परिवार वालों को फोन करके बुलाया है। परिजनों के आने के बाद दोनों की मर्जी के मुताबिक जाने दिया जाएगा।
- यह भी पढ़ें:
- रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार! एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा
- बुलेट (Bullet 350) सिर्फ 18700 रुपये की, चौंक गए लेकिन यह सच है!
- Amazon Sale में बंपर ऑफर, स्मार्टफोन्स पर 40% तक है डिस्काउंट
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां किराए पर कमरा लेकर साथ रह चुकी हैं। दोनों के परिवार वालों को उसकी दोस्ती के बारे में जानकारी है। समय-समय पर परिवार वालों ने विरोध भी किया पर उन्होंने दोस्ती नहीं छोड़ी। दोनों एक ही समुदाय की हैं इनमें एक की उम्र 23 तो दूसरे की उम्र 25 साल है।
सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि दोनों युवतियां साथ रहना चाहती हैं। बरेली की लड़की के परिवार से बात हो गई है । उन्नाव से युवती के परिवार को बुलाया गया है इसके बाद दोनों को उनकी मर्जी के मुताबिक जाने दिया जाएगा दोनों बालिग है और पढ़ी-लिखी हैं।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)