होमहरदोईवसूली करने गए बैंक मैनेजर को फर्म मालिक और उसके भाइयों ने...

वसूली करने गए बैंक मैनेजर को फर्म मालिक और उसके भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटा, नामजद रिपोर्ट दर्ज

spot_img

हरदोई: कर्ज की वसूली करने गए एक बैंक मैनेजर को कुछ दबंग बकायेदारों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इससे बैंक मैनेजर को काफी चोटें आई हैं। घायल बैंक मैनेजर को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

शाहाबाद में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैनेजर गौरव दुबे अपनी टीम के साथ अमन ट्रेडर्स के यहां वसूली करने के लिए गए थे। मैनेजर गौरव दुबे अनुसार उनकी फर्म के मालिक मजहरूद्दीन पुत्र सैफुल्ला से बातचीत हो रही थी। इसी दौरान उनका भाई रिजवान और फुरकान आ गया और गाली गलौज करने लगा।

मैनेजर ने गाली गलौज का विरोध किया तो फर्म के मालिक मजहरूद्दीन, रिजवान और फुरकान ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया जिससे शाखा प्रबंधक को चेहरे पर काफी चोटे आई है।

शाहाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बैंक मैनेजर को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां उनका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है मजहरूद्दीन का छोटा भाई रिजवान काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है।

बताया जा रहा है रिजवान ने शाखा प्रबंधक के साथ गाली गलौज की थी और विवाद बढ़ने पर रिजवान और फुरकान ने ही लाठी-डंडों से हमला किया जिसमें मजहरूद्दीन भी शामिल हो गया।

शाहबाद के कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर वसूली करने गए हुए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में मैनेजर को सीएससी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मैनेजर की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें