हरदोई। मानदेय भुगतान में मनमानी करने पर तीन पंचायत सचिवों का पांच दिन का वेतन काट दिया गया है। डीपीआरओ ने मानदेय भुगतान कई महीने से नियमित न करने पर यह बड़ी कार्रवाई की है। डीपीआरओ ने पंचायत सचिवों को आदेश दिए हैं कि तीन दिन के अंदर मानदेय का भुगतान करें और पंचायत सहायक के साथ हस्ताक्षर के साथ संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाणपत्र प्राप्त कराएंगे।
विकास खंड भरावन की ग्राम पंचायत किरला, हाजीपुर, पीपरगांव, रामपुर अटवा व पवायां के पंचायत सहायक को जुलाई माह का ही नहीं, पिछले माह का भी मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया इसकी जानकारी पर पंचायत सहायकों से भी जानकारी ली गई।
- यह भी देखें-
- 6.16 लाख का खाद्यान्न गबन मामले में केंद्र प्रभारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
- नहीं था कैंसर, फिर भी कर दी कीमोथेरेपी
- जिलाधिकारी ने बीडीओ सहित 3 को प्रतिकूल प्रविष्टि, शाहाबाद और संडीला SDM..
पंचायत सचिवों की ओर से नियमित भुगतान न किए जाने पर पहले भी आदेश दिए गए थे लेकिन, इस पर पंचायत सचिव अनिल कुमार सिंह, सुंदरलाल व ज्ञानेश्वर ने अमल और आदेश की अवहेलना की।
डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों पंचायत सचिवों का 1-5 अगस्त तक वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। अगस्त से मानदेय भुगतान का प्रमाण-पत्र पंचायत सचिव व पंचायत सहायक के संयुक्त हस्ताक्षर प्राप्त कराने के भी आदेश दिए गए हैं।