Homeहरदोईहरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: निकाह में जा रहे परिवार की बाइक...

हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: निकाह में जा रहे परिवार की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत

हरदोई: जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में निकाह समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। तेज रफ्तार मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार पिता और उसकी छह साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चियां घायल हो गईं। हादसा हरदोई-पिहानी रोड पर पोखरी बाईपास के पास हुआ।

दिल्ली में सिलाई का काम करने वाले समीउद्दीन (28) अपनी पत्नी अफरोज जहां (24) और तीन बेटियों—हिबा (6), उमरा (4) और तीन माह की सिदरा के साथ बाइक से खाड़ाखेड़ा जा रहे थे। वे अपने साढ़ू वारिस अली की बेटी मेहर के निकाह में शरीक होने जा रहे थे।

जैसे ही वे सीतापुर रोड की ओर मुड़ने लगे, मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि समीउद्दीन ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिबा को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में अन्य दो बेटियां—चार साल की उमरा और तीन माह की सिदरा भी घायल हुई हैं, जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मां अफरोज को मामूली चोटें आई हैं।

सूचना मिलने पर अफरोज की मां जाहिदा अस्पताल पहुंचीं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे से जहां एक ओर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं जिस घर में निकाह की खुशियों की तैयारी चल रही थी, वहां सन्नाटा और मातम पसर गया।

Latest हरदोई न्यूज़ के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना