हरदोई: जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में निकाह समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। तेज रफ्तार मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार पिता और उसकी छह साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चियां घायल हो गईं। हादसा हरदोई-पिहानी रोड पर पोखरी बाईपास के पास हुआ।
दिल्ली में सिलाई का काम करने वाले समीउद्दीन (28) अपनी पत्नी अफरोज जहां (24) और तीन बेटियों—हिबा (6), उमरा (4) और तीन माह की सिदरा के साथ बाइक से खाड़ाखेड़ा जा रहे थे। वे अपने साढ़ू वारिस अली की बेटी मेहर के निकाह में शरीक होने जा रहे थे।
जैसे ही वे सीतापुर रोड की ओर मुड़ने लगे, मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि समीउद्दीन ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिबा को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में अन्य दो बेटियां—चार साल की उमरा और तीन माह की सिदरा भी घायल हुई हैं, जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मां अफरोज को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर अफरोज की मां जाहिदा अस्पताल पहुंचीं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे से जहां एक ओर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं जिस घर में निकाह की खुशियों की तैयारी चल रही थी, वहां सन्नाटा और मातम पसर गया।
Latest हरदोई न्यूज़ के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- हरदोई: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, गोपामऊ चौकी..
- हरदोई न्यूज़: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- हरदोई न्यूज़: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन