होमहरदोईविजिलेंस टीम ने बीएसए ऑफिस में दी दस्तक, बाबू से की पूछताछ

विजिलेंस टीम ने बीएसए ऑफिस में दी दस्तक, बाबू से की पूछताछ

spot_img

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को दोपहर में दस्तक दी और एक बाबू से पूछताछ भी की। इस दौरान विजिलेंस टीम ने बीएसए से भी विभागीय अभिलेख लिए।

आपको बता दें निदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनन्द की ओर से विजिलेंस जांच कराई जा रही है। इसमें करीब पूरे प्रदेश के 25 बाबुओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बीएसए डा. विनीता ने बताया कि विजिलेंस टीम आई थी। टीम ने शासन स्तर पर चल रही जांच से संबंधित अभिलेख मांगे, जो उन्हें उपलब्ध करा दिए गए। कुछ अभिलेखों की सत्यापित प्रति सोमवार को मुहैया करा दी जाएगी।

डा. विनीता ने कहा जांच टीम को जांच के दौरान हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान एक लिपिक कार्यालय में न होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। लिपिक ने बताया कि जांच टीम उनके बयान लेने आई थी। जांच टीम ने जो भी पूछा उसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बेबुनियाद आरोप लगाकर शिकायत की है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें