Home कन्नौज Kannauj News: लेखपाल ने मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ...

Kannauj News: लेखपाल ने मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा 

कन्नौज: जिले में एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। मामला छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है, जहां भूमि की पैमाइश न करने के बदले लेखपाल रिश्वत मांग रहा था। गिरफ्तार किए गए लेखपाल को छिबरामऊ कोतवाली ले जाया गया। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक की तहरीर पर लेखपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो-दो हजार के पांच नोट घूस लेते समय पकड़े गए।

बता दें कि ग्राम सलेमपुर निवासी वीरेश कुमार के पिता रामफेरे ने अपनी भूमि वीरेश के नाम कर दी थी। इसको लेकर वीरेश के चाचा ने पैमाइश के लिए न्यायालय में वाद दायर किया था। संबंधित क्षेत्र के लेखपाल रोहित सिंह निवासी ग्राम विशंभरपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को उक्त भूमि की पैमाइश करनी थी।


पैमाइश न करने के लिए रोहित ने वीरेश से दस हजार रुपये की मांग की थी। इस पर वीरेश ने  पूरी शिकायत एंटी करप्शन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा से की गई थी। बुधवार को डीआईजी की गठित टीम छिबरामऊ पहुंची। इसी दौरान वीरेश ने रोहित को रुपये देने के लिए कस्बे में ताजपुर रोड पर स्थित एक दुकान के पास बुलाया। 

जब वीरेश पैमाइश रोकने को रोहित को दस हजार रुपये दे रहा था, तभी एंटी करप्शन टीम ने रोहित को पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। एंटी करप्शन टीम का नेतृत्व कानपुर इकाई के निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया। टीम में आरपी सिंह, एकता त्यागी, राकेश सिंह, डीपी मिश्रा, राजेंद्र सिंह, शिवकु मार, अनिल कुमार और मधु यादव भी शामिल रहीं।

इस मामले में वीरेश का कहना है कि लेखपाल कुल पचास हजार रुपये मांग रहा था। तीन दिन पहले दस हजार रुपये दे भी दिए थे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...