लखनऊ: योगी कैबिनेट ने विभिन्न श्रेणी के व्यावसायिक वाहनों पर पुराने बकाया कर पर लगाए गए जुर्माने में शत-प्रतिशत छूट को मंजूरी दे दी है। इसके लिए ‘एकमुश्त शास्ति(जुर्माना) समाधान योजना- 2022’ लागू करने को हरी झंडी दी गई है।
दरअसल, प्रदेश में निजी वाहनों से तो एकमुश्त टैक्स जमा कराया जाता है जबकि विभिन्न श्रेणी के व्यावसायिक वाहनों के लिए कर जमा कराने की अलग-अलग व्यवस्था है। ऐसे में काफी वाहनों पर इस समय कर बकाया है और उस पर जुर्माना भी लगा है। अब इस जुर्माने को माफ कर दिया गया है।
- यह भी पढ़ें :
- पीलीभीत बाघ संरक्षण फाउंडेशन के गठन को मिली हरी झंडी
- हरदोई: बाइक की डिग्गी तोड़कर टप्पेबाजों ने उड़ाए 4 लाख
- हरदोई: गंगा नहाने जा रही किशोरी की हादसे में मौत
- Advertisement -