Homeउत्तर प्रदेशUP: अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की...

UP: अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. अपर्णा यादव को यह धमकी वाट्सएप कॉल पर मिली है. इस धमकी के बाद लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. वाट्सएप कॉल पर AK-47 से मिली धमकी के बाद गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद 19 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो गई थीं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था.

कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कहीं से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिल सकता था. हालांकि अपर्णा ने कहा था कि वो चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए पार्टी का दामन थामा है. 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना