होमखेल जगतIreland Tour: हार्दिक पंड्या बने भारत के कप्तान,आयरलैंड दौरे के लिए टीम...

Ireland Tour: हार्दिक पंड्या बने भारत के कप्तान,आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

spot_img

HBN: आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टीम की कमान आईपीएल 2022 के चैंपियन कप्तान हार्दिक पंड्या को मिली है।

वहीं टीम में अनुभवी सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुई है। चोट की वजह से सूर्या को आईपीएल के बीच में ही हटना पड़ा था। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

राहुल त्रिपाठी को मौका
भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका मिला है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार कमाल का खेल दिखा रहा त्रिपाठी को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में ही मौका मिलने की बात हो रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया।

आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 158 की स्ट्राइक रेट से 413 रन निकले थे। उनके अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। उनकी कप्तानी में राजस्थान लीग के फाइनल तक पहुंची थी।

भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की उपकप्तानी मिली है। टीम के गेंदबाजी अटैक में कोई बदलाव नहीं है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम में शामिल किए गए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह भी आयरलैंड दौरे पर नजर आएंगे। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के अलावा रवि बिश्नोई के हाथों में होगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें