होमकानपुरस्टेट स्केटिंग प्रतियोगिता में कानपुर के नन्हे उस्ताद का जलवा, 6 वर्ष...

स्टेट स्केटिंग प्रतियोगिता में कानपुर के नन्हे उस्ताद का जलवा, 6 वर्ष की अल्पायु में पा लिया यह मुकाम

spot_img

कानपुर। छोटी उम्र में स्केटिंग खेल में मुकाम हासिल करने के ओर नील ने कदम बढ़ा दिए हैं। रविवार को ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई सातवीं उप्र स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में छह वर्षीय नील ने 200 मीटर और 600 स्केटिंग रेस में छाप छोड़ी। अब वे दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर के बीच होने वाली नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में कौशल का प्रदर्शन करेंगे। नील के साथ प्रतियोगिता में शहर की अद्विका ने भी कांस्य पदक झटका।

कोच मनदीप कुमार ने बताया कि स्टेट स्तर पर हुई प्रतियोगिता में शहर से 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें पांच से सात आयुवर्ग की स्पर्धा में नील ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जिसके आधार पर नील का चयन नेशनल स्केटिंग के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें :  सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में! फोन पर समय बर्बादी में भारतीय निकले चीन-अमेरिका से आगे

उन्होंने बताया कि डीपीएस एकेडमी में नील ने स्केटिंग की बारीकी सीखकर यह मुकाम हासिल किया। नेशनल के लिए कड़ा अभ्यास कराकर खिताब का दावेदार बनाने में जुटेंगे। पांडुनगर निवासी मां अभिलाषा शर्मा व पिता निखिलेंद्र यादव खुशी व्यक्त की।

नील के चयन व पदक जीतने पर कानपुर रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव, महबूब बेग, सलमान ने उन्हें बधाई दी।

ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई स्टेट स्केटिंग प्रतियोगिता में नील व अद्विका के अलावा शहर के लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विभिन्न आयुवर्ग में शशि, युवान अग्निहोत्री, केशव त्रिवेदी, मिश्का खुल्लर, संजना गुप्ता, सार्थक पांडा, दिवा माहेश्वरी, विवान सिंह, विराज सिंह, इमरान अंसारी, अनाया सेन ने भी कौशल का प्रदर्शन किया। हालांकि इन खिलाड़ियों को कोई पदक नहीं मिल सका।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें