Homeकानपुरएक ही फंदे पर लटक कर प्रेमी प्रेमिका ने दी जान, फॉरेंसिक...

एक ही फंदे पर लटक कर प्रेमी प्रेमिका ने दी जान, फॉरेंसिक जांच को पहुंचे अफसर

पनकी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात शताब्दी नगर के अरावली भवन के सी ब्लॉक में प्रेमी प्रेमिका के शव एक ही फांसी के फंदे पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई।

लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फॉरेंसिक के साथ घटना के साक्ष्य जुटाए। सूचना मिलते ही पहुंचे एसीपी पनकी ने जांच शुरू कर की।

आसपास के लोगों में मृतक युवक युवती को प्रेमी प्रेमिका बता रहे है। लोगों के अनुसार प्रेमी के घर पर देर शाम प्रेमिका आई थी, इसके बाद ही दोनों ने एक साथ फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली। 

बताया जा रहा है अरावली भवन निवासी 34 वर्षीय मोहन सिंह सात महीने पहले फ्लैट में पत्नी राखी और एक बेटी के साथ रहने आया था। मोहन के काफी समय पहले से रतनपुर कालोनी रहने वाली 22 वर्षीय आरजू शर्मा से प्रेम संबंध हो गए थे।

पनकी पुलिस ने बताया 26 फरवरी को आरजू की शादी थी। इसी बात से दुखी होकर गुरुवार देर शाम वह मोहन के फ्लैट पर पहुंची और एक ही फंदे से दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट