Home हरदोई एसडीएम स्वाति शुक्ला की मनमोहक बातों से खूब प्रभावित हुए बच्चे, SDM...

एसडीएम स्वाति शुक्ला की मनमोहक बातों से खूब प्रभावित हुए बच्चे, SDM से खुलकर की बात

हरदोई: ब्लॉक बावन के प्राथमिक विद्यालय पोहकर पुरवा में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला के हाथों नया फर्नीचर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे उन्होंने इसके लिए एसडीएम मैम को धन्यवाद भी दिया तथा उनके साथ खुलकर बात भी की।

एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने 60 बच्चों को बैठने के लिए विद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध कराया इसके बाद वह विद्यालय में मौजूद बच्चों के पास पहुंची तथा बच्चों से पूछा नया फर्नीचर कैसा लग रहा है इस पर बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए मैम को धन्यवाद दिया तथा खुलकर बातें भी की।

एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बच्चों का हालचाल जाना तथा उनसे पढ़ाई के बारे में भी चर्चा की तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता का सम्मान करते हुए खूब पढ़ लिख कर आगे बढ़े, उन्होंने बालिकाओं से कहा कि उन्हें पढ़ लिख कर देश के लिए अपनी एक अलग पहचान बनानी चाहिए।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रुति यादव, सहायक अध्यापिका रूपा रानी ग्राम प्रधान अमित गुप्ता ममता पाल सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।