लखीमपुर खीरी: शुक्रवार को पुलिस ने गुलरिया पत्थरशाह गांव में वीर बाबा मंदिर पर गश्त के दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग को धर दबोचा। गैंग के पास से चोरी की 5 बाइक बरामद हुई हैं। ग्राम दाराबोझी रहने वाले रंजीत सिंह को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी तलाशी में एक देशी तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ।
- यह भी पढ़ें –
- बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने रोड किया जाम
- फर्जीवाड़ा: हरदोई के मदरसों से कैसे गायब हुए 10185 छात्र, जाने पूरा मामला
कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि सुबह गश्त दौरान गुलरिया पत्थर शाह में वीर बाबा मंदिर के पास ऑटो लिफ्टर गैंग के एक गुर्गे को धर दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुईं। इस युवक का नाम कोतवाली क्षेत्र के दलराजपुर गांव निवासी रंजीत सिंह बताया गया। उसके दो और साथी कड़िया निवासी बलविंदर सिंह तथा दीपनगर निवासी मलकीत सिंह भागने में कामयाब हो गए।
कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त रंजीत सिंह पर पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रंजीत सिंह का चालान कर भेज जेल भेज दिया गया है।