Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri: पुलिस मुठभेड़ में लूट और नकबजनी के 2 आरोपी गिरफ्तार,...

Lakhimpur Kheri: पुलिस मुठभेड़ में लूट और नकबजनी के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर के थाना मितौली और थाना नीमगांव की पुलिस ने संयुक्त अभियान में लूट और नकबजनी की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, लूट का सामान और नकदी बरामद की। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

आरोपी के पैर में लगी गोली

एसपी गणेश प्रसाद साहा और एएसपी नैपाल सिंह के निर्देशन में मितौली और नीमगांव थानों की पुलिस टीम ने एसओजी खीरी के साथ मिलकर भीखमपुर नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान तीन आरोपी—इरशाद उर्फ मन्ना, वसीउल्ला और संजय उर्फ पप्पू—मोटरसाइकिल पर आते हुए नजर आए। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया।

जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी इरशाद उर्फ मन्ना के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए मितौली सीएचसी भेजा गया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने वसीउल्ला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी संजय उर्फ पप्पू मौके से भाग निकला। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक कुण्डल, कान के झुमके, दो पायल, पीली धातु की माला, चार बिछिया सफेद धातु की और आठ हजार रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

पुलिस का बयान

एएसपी नैपाल सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई लूट और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा और सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़