Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri news: जल संरक्षण के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने...

Lakhimpur Kheri news: जल संरक्षण के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने खुद उठाया फावड़ा

Lakhimpur Kheri news: जल संकट की समस्या से निपटने और वर्षा जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से जिले में जल संरक्षण की एक प्रभावशाली पहल शुरू की गई है। तहसील सदर के ग्राम अमानलाला में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तालाब खुदाई कार्य का शुभारंभ हुआ।

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “कैच द रेन” मुहिम के अंतर्गत की जा रही है, जिसके तहत जिले के 1000 गांवों में कच्चे तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। इन तालाबों को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए इनलेट और आउटलेट सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है, जिससे बारिश का पानी लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल इससे पहले बांदा जिले में भी जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

इस पहल से न केवल भूजल स्तर में सुधार आएगा, बल्कि किसानों और पशुपालकों को भी पानी की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल अब ग्रामीण विकास और जल संरक्षण का आदर्श मॉडल बनने की ओर अग्रसर है।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना