HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के नए डीएम अनुनय झा ने कार्यभार संभाला, बताई...

Hardoi News: हरदोई के नए डीएम अनुनय झा ने कार्यभार संभाला, बताई प्राथमिकता

Hardoi News: जिले को नया प्रशासनिक नेतृत्व मिल गया है। शुक्रवार को अनुनय झा ने हरदोई के जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। कोषागार कार्यालय में वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. अनुराग द्विवेदी ने उन्हें पदभार सौंपा।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी झा ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने हरदोई की प्रमुख समस्याओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाढ़ प्रबंधन, अतिक्रमण हटाना और बिजली आपूर्ति की समस्याएं उनकी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर रहेंगी।

जिलाधिकारी झा ने मीडिया और प्रशासन के बीच सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर त्वरित और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनता को समयबद्ध समाधान मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी और नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना