Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: लखीमपुर में 5 तेंदुओं का आतंक, लोग डर के...

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में 5 तेंदुओं का आतंक, लोग डर के साए में जीने को मजबूर

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर जिले के मझगई के भगवंतनगर गुलरा गांव में तेंदुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के आसपास एक मादा तेंदुआ तीन शावकों के साथ दिखाई दे रही है, जिसने अब तक दो कुत्तों और एक बकरे को अपना शिकार बना लिया है। शुक्रवार शाम को चंद्रिका राठौर के खेत में बने मचान के पास तेंदुआ नजर आने से गांव में हड़कंप मच गया।

चंद्रिका राठौर के मचान के नीचे दो तेंदुए बैठे दिखाई दिए, जबकि एक मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ गांव के आसपास घूमती नजर आई। गांववाले डर के मारे खेतों की ओर जाने से परहेज कर रहे हैं और रात में जागकर पहरा दे रहे हैं। छोटी-सी आहट पर भी लोग शोर मचाने लगते हैं। वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को टॉर्च और अन्य सामग्री देकर तेंदुओं से बचने के उपाय सुझाए हैं।



सोनारीपुर के रेंजर राजपाल सिंह और मझगई नार्थ खीरी के रेंजर ग्रामीणों की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहायक परियोजना अधिकारी राधेश्याम भार्गव ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण जंगल में पानी भर गया है, जिससे तेंदुए ऊंचे स्थान की तलाश में जंगल के बाहर आ गए हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने किसी मानव पर हमला नहीं किया है, केवल कुत्तों और बकरी को ही शिकार बनाया है।

मोहम्मदी वन रेंज में भी बाघ की दहशत

ममरी क्षेत्र के मोहम्मदी वन रेंज में बाघ के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार शाम बिलहरी बीट के कपरहा गांव में बाघ ने राजकीय नलकूप के पास बकरी चराने गए सोनेलाल की एक बकरी को मार डाला, जबकि उनकी पांच बकरियां लापता हैं। डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा और फॉरेस्टर माया प्रकाश ने मौके का निरीक्षण कर बाघ के हमले की पुष्टि की है। ग्रामीणों को अकेले खेतों में न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा, मूड़ा गालिब बीट क्षेत्र में शनिवार सुबह मानसिंह के फार्म पर एक गाय को बाघ ने गन्ने के खेत में हमला कर मार डाला। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अधखाया शव बरामद किया। पांच से दस अगस्त के बीच यह बाघ का छठा हमला है। रेंजर नरेशपाल सिंह ने बताया कि गन्ने का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण बाघों की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। वनकर्मी रोजाना पेट्रोलिंग कर रहे हैं और ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें