Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur News: मोहम्मदी रेंज के गांवों के पास 2 शावकों के साथ...

Lakhimpur News: मोहम्मदी रेंज के गांवों के पास 2 शावकों के साथ बाघिन दिखने से ग्रामीणों में दहशत

लखीमपुर: मोहम्मदी रेंज के दूलीपुर गांव के पास एक बाघिन को दो शावकों के साथ कई दिनों से चहल कदमी करते देखी जा रही है। बाघिन के पद चिन्ह खेतों में मिल रहे हैं। दूलीपुर, अंबरपुर, भगतपुर, रामपुर के गाँव वालों के अनुसार बाघिन के साथ दो शावक भी मौजूद हैं।

बाघिन को तीन-चार दिनों से गांव के आसपास खेतों में घूमते देखा जा रहा है। यहां से देवीपुर जंगल की दूरी चार किलोमीटर बताई गई है। लोग खेतों की ओर तो बच्चे स्कूल जाने से घबरा रहे हैं। सूचना महेशपुर रेंज के वन कर्मियों को दे दी गई है।

रेंजर नरेश पाल सिंह का कहना है कि छत्तीपुर राजा गांव के पास बाघ देखने की सूचना मिली थी। अब दूलीपुर की सूचना मिली है वन कर्मियों की टीम मौके पर भेजकर दिखाया जा रहा है। उन्होंने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना