लखीमपुर: मोहम्मदी रेंज के दूलीपुर गांव के पास एक बाघिन को दो शावकों के साथ कई दिनों से चहल कदमी करते देखी जा रही है। बाघिन के पद चिन्ह खेतों में मिल रहे हैं। दूलीपुर, अंबरपुर, भगतपुर, रामपुर के गाँव वालों के अनुसार बाघिन के साथ दो शावक भी मौजूद हैं।
बाघिन को तीन-चार दिनों से गांव के आसपास खेतों में घूमते देखा जा रहा है। यहां से देवीपुर जंगल की दूरी चार किलोमीटर बताई गई है। लोग खेतों की ओर तो बच्चे स्कूल जाने से घबरा रहे हैं। सूचना महेशपुर रेंज के वन कर्मियों को दे दी गई है।
रेंजर नरेश पाल सिंह का कहना है कि छत्तीपुर राजा गांव के पास बाघ देखने की सूचना मिली थी। अब दूलीपुर की सूचना मिली है वन कर्मियों की टीम मौके पर भेजकर दिखाया जा रहा है। उन्होंने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
- यह भी पढ़ें:
- Sitapur News: सीतापुर: जिले की सीमाओं पर 104 लाख रुपये से बनेंगे 7 प्रवेश द्वार
- Hardoi: 400 महिलाएं हुई ठगी का शिकार, एक NGO ने रोजगार के नाम पर ठगे लाखों रुपये
- Shubman Gill: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक बनाये 208 रन