होमखेल जगतShubman Gill: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक बनाये 208 रन

Shubman Gill: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक बनाये 208 रन

spot_img

शुभमन गिल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय ओपनर शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया.

गिल ने 145 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें 19 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे. गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह पहला दोहरा शतक रहा है. शुभमन गिल ने 149 बालों में 208 रन पारी में 19 चौके और 10 छक्के लगाये.

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे

अपनी 200 पारी के दौरान शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए. 23 साल के शुभमन गिल ने महज 19वीं इनिंग में हजार रन पूरे किए है. गिल अब सबसे कम पारियों में हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने 21 पारियों में अपने हजार रन पूरे किए थे.

शुभमन गिल जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं उसके चलते अब शिखर धवन की टीम में वापसी काफी मुश्किल हो गई है. गिल को वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की रन-मशीन कहना अनुचित नहीं होगा. गिल 19 पारियों में अबतक हजार से ज्यादा रन बन चुके है.. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं. यानी कि इन 18 पारियों में गिल ने सात बार 50 रनों का आंकड़ा जरूर टच किया है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें