बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी दिलाने के नाम पर कोचिंग संचालकों ने बेरोजगार युवाओं से 35 लाख रुपये ठग लिए। जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने दिए रुपये वापस मांगे तो उन्हें धमकी दी गई। विकासनगर पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अजय कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के खजनी भलुवान निवासी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लखीमपुर खीरी के मैलानी निवासी कुलदीप गुप्ता व प्रदीप कुमार गुप्ता कुर्सी रोड अलीगंज में आरबीसी कोचिंग सेंटर चलाते हैं। दोनों से उनके कोचिंग सेंटर पर मुलाकात हुई थी।
इस दौरान घघसरा बाजार के सुरेंद्र वर्मा, सज्जनलाल वर्मा, सहजनवां के टाटेवारी के महेंद्र सिंह, उनवल के चिरकूट वर्मा, मलिहाबाद के हरिश्चंद्र कन्नौजिया, बाराबंकी के सतरिख निवासी दिनेश कुमार यादव भी मौजूद थे।
सभी से कुलदीप व प्रदीप ने एफसीआई, पीडब्ल्यूडी, एलडीए और बिजली विभाग के अधिकारियों से अच्छी पकड़ बताई। कहा कि सभी को नौकरी दिला देंगे। इसके लिए रुपये देने होंगे।
राजेंद्र के अनुसार सभी ने 35.90 लाख रुपये कुलदीप व प्रदीप को दिए। इसमें कुछ रकम नकद और कुछ खाते में जमा कराई। करीब चार साल बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली तो सभी ने रकम वापस करने के लिए दबाव बनाया।
इस पर आरोपियों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कोचिंग संचालकों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- कहीं पुरानी बाइक आपको जेल न पहुंचा दें, पुरानी गाड़ी खरीद रहे है तो हो जाये सावधान
- Nepal Aircraft Crash: नेपाल में बड़ा हादसा; Yeti Airlines का विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 32 लोगों की मौत
- Hardoi news: इंडस्ट्रियल एरिया के नाले में मिला का युवक का शव