Homeउत्तर प्रदेशनौकरी के नाम पर 35 लाख की ठगी, एलडीए और बिजली विभाग...

नौकरी के नाम पर 35 लाख की ठगी, एलडीए और बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का किया था वादा

बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी दिलाने के नाम पर कोचिंग संचालकों ने बेरोजगार युवाओं से 35 लाख रुपये ठग लिए। जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने दिए रुपये वापस मांगे तो उन्हें धमकी दी गई। विकासनगर पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अजय कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के खजनी भलुवान निवासी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लखीमपुर खीरी के मैलानी निवासी कुलदीप गुप्ता व प्रदीप कुमार गुप्ता कुर्सी रोड अलीगंज में आरबीसी कोचिंग सेंटर चलाते हैं। दोनों से उनके कोचिंग सेंटर पर मुलाकात हुई थी।

इस दौरान घघसरा बाजार के सुरेंद्र वर्मा, सज्जनलाल वर्मा, सहजनवां के टाटेवारी के महेंद्र सिंह, उनवल के चिरकूट वर्मा, मलिहाबाद के हरिश्चंद्र कन्नौजिया, बाराबंकी के सतरिख निवासी दिनेश कुमार यादव भी मौजूद थे।

सभी से कुलदीप व प्रदीप ने एफसीआई, पीडब्ल्यूडी, एलडीए और बिजली विभाग के अधिकारियों से अच्छी पकड़ बताई। कहा कि सभी को नौकरी दिला देंगे। इसके लिए रुपये देने होंगे।

राजेंद्र के अनुसार सभी ने 35.90 लाख रुपये कुलदीप व प्रदीप को दिए। इसमें कुछ रकम नकद और कुछ खाते में जमा कराई। करीब चार साल बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली तो सभी ने रकम वापस करने के लिए दबाव बनाया।

इस पर आरोपियों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कोचिंग संचालकों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना