Home हरदोई Hardoi news: इंडस्ट्रियल एरिया के नाले में मिला का युवक का शव,...

Hardoi news: इंडस्ट्रियल एरिया के नाले में मिला का युवक का शव, बियर फैक्टरी में करता था काम

हरदोई: संडीला थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कताई मिल पुलिस चौकी के सामने नाले में शनिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। जेब में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई। युवक एक स्थानीय बियर फैक्टरी में काम करता था।

पुलिस के अनुसार आधार कार्ड के अनुसार हुई पहचान हो गयी है. मृतक कछौना कोतवाली के कंथा मजरा लोन्हारा निवासी मनोज कुमार है। वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित बियर फैक्टरी में मजदूरी करता था।

Rojgar alert Banner

शुक्रवार को मनोज फैक्टरी आया था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं पहुंचा। घर न पहुँचने पर उसकी तलाश की गयी लेकिन उसका पता नहीं लगा। शनिवार सुबह राहगीरों ने संडीला पुलिस को सूचना दी कि कताई मिल पुलिस चौकी के सामने नाले में किसी युवक का शव पड़ा है। 

सूचना पर चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे गए और शव को बाहर निकलवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं, मनोज के भाई ने बताया कि मनोज खेती वारी भी करता था। मनोज के तीन बेटे और एक बेटी है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।