HomeहरदोईHardoi : डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार 41 वर्षीय महिला...

Hardoi : डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार 41 वर्षीय महिला की हुई मौत

हरपालपुर/हरदोई: अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ तिराहे के पास डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं, पति बाल-बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पाली थाना क्षेत्र के कनकापुर लाल गांव निवासी मिलन कुमार अपनी पत्नी पूजा के साथ गुरुवार को कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में अपनी रिश्तेदारी गया था। शुक्रवार को वापस आते समय अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ तिराहे के पास डंपर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मिलन बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरवल छोटेलाल ने बताया कि पति मिलन कुमार की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना