HomeहरदोईHardoi News: दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से आहत पति ने फांसी लगा...

Hardoi News: दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से आहत पति ने फांसी लगा की आत्महत्या

शाहाबाद/हरदोई। पत्नी से विवाद के चलते पति ने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई। इसके बाद उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की मुकदमा कर दिया। पति सुलह-समझौते के लिए ससुराल पहुंचा तो पत्नी ने उसकी बात मानने से मना कर दिया. जिससे आहत होकर पति ने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली के बिलहरी निवासी 25 वर्षीय राजन का विवाह पिछले साल 12 फरवरी 2022 को बारी गांव की सीमा के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई। इसके चलते सीमा अपने मायके चली गयी गई और वापस नहीं आई।

और मायके से ही पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। गुरुवार को राजन पत्नी से समझौते की बात को लेकर अपनी ससुराल पहुंचा। काफी मनाने के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तो राजन घर लौट आया और कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मिली जानकारी के अनुसार राजन रंगाई-पुताई का काम करता था। कोतवाल सुरेश मिश्रा का कहना है मामले की जांच की जा रही है, जाँच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना