Home हरदोई Hardoi news: पुलिस कार्यालय कैम्पस में अधिवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला, रेप...

Hardoi news: पुलिस कार्यालय कैम्पस में अधिवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला, रेप पीड़ित ने लूट और जान से मारने का लगाया आरोप

हरदोई: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक मामले की पैरवी करने पहुंचे अधिवक्ता पर रेप के आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस ऑफिस के कैंपस के बीच तमाम पुलिसकर्मियों के सामने हुए हमले से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते अधिवक्ताओं की भीड़ ने पुलिस कैंपस को घेर लिया। हालांकि किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को शांत कराया है।

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि एक रेप के मामले की पैरवी करने सीओ हरपालपुर के यहां जा रहा था कि तभी रेप के मामले में आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर 5150 रुपए की लूट भी की गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दोपहर लगभग 2 बजे ऐसा शोर हुआ कि अफसर अपने दफ्तर को छोड़कर बाहर कैंपस में आ गए। यहां अधिवक्ता कुलदीप यादव खुद पर हुए हमले को लेकर शोरगुल कर रहे थे वही छः अन्य आरोपी उस पर हावी होते नजर आ रहे थे।

15 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में पैरवी करने का था अधिवक्ता

कुलदीप यादव ने बताया कि 15 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में वह सीओ हरपालपुर के यहां पैरवी करने आए थे। इसी बीच मामले के आरोपी सुरेंद्र सिंह सहित उनके पांच अन्य साथियों ने अधिवक्ता कुलदीप यादव पर पुलिस कैंपस में पुलिस के सामने हमला कर दिया। कुलदीप यादव ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर आरोपी लंबे वक्त से सुलह समझौता का दबाव बना रहे थे।

Rojgar alert Banner

मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी इसको लेकर वह आज सीओ हरपालपुर के यहां पैरवी करने आए थे। जहां आरोपियों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उनके साथ मारपीट की। साथ ही इस नोकझोंक के दौरान आरोपी 5150 रुपए भी छीन ले गए।

इस शोरगुल के बीच पुलिस कैंपस को अधिवक्ताओं ने घेर लिया। वहीं आला अधिकारियों ने आकर किसी तरह मामले को शांत कराया। जो आरोपी थे उनको पुलिस अपनी पुलिस वैन में बैठाकर कोतवाली ले गई है।

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि रेप के मामले में एक पक्ष बयान दर्ज कराने आया था तो दूसरा पक्ष प्रार्थना पत्र देने आया था। इन दोनों पक्षों में सीओ हरपालपुर कार्यालय के बाहर कहासुनी हुई है। दोनों पक्षों से तहरीर ली जा रही है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।