Home उत्तर प्रदेश कहीं पुरानी बाइक आपको जेल न पहुंचा दें, पुरानी गाड़ी खरीद रहे...

कहीं पुरानी बाइक आपको जेल न पहुंचा दें, पुरानी गाड़ी खरीद रहे है तो हो जाये सावधान

अगर आप पुरानी गाड़ी खरीद रहे है तो आप सावधान हो जाईये हो सकता है यह बाइक आपको जेल की हवा खिला डे. मामला एटा जिले का है .पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग आसपास के जिलों से बाइक चोरी करते थे और दूसरे जिलों में बेचते थे। इस गैंग के कब्जे से एक दर्जन बाइक बरामद हुई हैं, जिन्हें चुराया गया था। पुलिस ने बताया आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। 

एटा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस शिवसिंहपुर तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान कुछ लोग संदिग्ध दिखे तो पूछताछ के लिए रोका गया। पूछताछ में वह सभी अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य निकले। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

palsa garafata ma vahana cara 1673963888

पुलिस ने जिन लोगो को गिरफ्तार किया है उन आरोपियों में छोटू उर्फ जीतू, निवासी बनगांव, शाहिल निवासी पोता नगला चौक, नीरज कुमार निवासी गल्ला मंडी एटा, वाहिद खान उर्फ छोटू व आकाश निवासी सखनपुर, थाना फरिहा, फिरोजाबाद, नारायण शर्मा व मोनू निवासी स्टेशन रोड, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और गुलजार निवासी किदवई नगर, थाना कोतवाली नगर शामिल हैं। 

SSP उदय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से गुलजार चोरी के वाहन काटने का काम करता है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं। उन्होंने बताया यह एक संगठित गिरोह है, जो वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस की नजर से बचने के लिए यह आसपास के जिलों से बाइक चोरी करके दूसरे जिलों में बेचते थे। 

Rojgar alert Banner

बाइक के इंजन और नंबर प्लेटें देते थे बदल

एसएसपी ने बताया कि यह सभी आरोपी बाइक चोरी करके गुलजार के पास लाते थे। यहां इंजन और नंबर प्लेटें बदली जाती थीं। इसके बाद बिक्री होती थी। बरामद बाइकों में से एक कासगंज, एक सिकंदराराऊ और एक कोतवाली नगर में पंजीकृत मुकदमों से संबंधित हैं। मोनू के खिलाफ तीन, आकाश पर विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।