Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश: आदित्य राणा प्रदेश माफिया घोषित, 2.5 लाख का है इनाम

उत्तर प्रदेश: आदित्य राणा प्रदेश माफिया घोषित, 2.5 लाख का है इनाम

इनामी अपराधी आदित्य राणा को प्रदेश माफिया घोषित कर दिया गया। इस पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा था. कुर्की से पहले आदित्य राणा के घर पर 82 की कारवाही करते हुए पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है। आदित्य राणा चार जिलों की पुलिस तलाश रही हैं, फिर भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

23 अगस्त को थाना शिवालाकलां के एक मुकदमे में आदित्य राणा को पुलिस बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाई थी। पेशी से लौटते वक्त वह शाहजहांपुर स्थित ढाबे से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। जिसके बाद से जिला शाहजहांपुर, लखनऊ, रामपुर, बिजनौर की पुलिस ने आदित्य की काफी तलाश की.

इसके बाद सार्वजनिक स्थानों, रोडवेज बस, रेलगाड़ी आदि पर पोस्टर चस्पा किए गए ताकि उसका कोई सुराग मिल सके लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। इसीलिए डीजीपी के आदेश पर फरार आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया है। 

सोमवार को शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन के SI महेश चौहान स्थानीय पुलिस को साथ प्रदेश माफिया आदित्य राणा के घर पहुंचे। इसके बाद उसके घर पर 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया।

वही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया की यदि फरार आदित्य राणा तीस दिन के अन्दर कोर्ट में पेश न हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों से आदित्य की सूचना पुलिस को देने की अपील की।

पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि आदित्य के गांव में पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...