Auto Expo 2023 में जापान की जानी-मानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से कई कारों को शोकेस किया गया है। इन्ही में से कंपनी ने हाल में लॉन्च की गयी इनोवा हाईक्रॉस को भी शोकेस किया। इस एमपीवी का एक मॉडल कंपनी ने आधा काटकर भी दिखाया है। आखिर आधा कटा हुआ मॉडल कंपनी क्यों दिखा रही है और इस एमपीवी में क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं। चलिए इसकी जानकारी हम आपको देते है.
Auto Expo 2023 में टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस को काटकर भी शोकेस किया गया है। इसका पीछे का कारण यह है कि कंपनी एक्सपो में आने वालों को यह दिखाना और बताना चाहती है कि एमपीवी में बैटरी, सेंसर, एयरबैग जैसी जरूरी चीजों को कहां लगाया गया है।
कंपनी की ओर से जिस मॉडल को यहाँ दिखाया जा रहा है, उसे आधा काटकर लगाया गया है। यह इनोवा हाईक्रॉस का सात सीटर हाइब्रिड वैरिएंट है। इस वैरिएंट में टोयोटा की ओर से सेफ्टी फीचर के तौर पर ADAS को भी दिया गया है जिसे कंपनी TSS कहती है। इसके अलावा एमपीवी में आगे की दो सीटों के नीचे बैटरी को लगाया गया है, इसके अलावा एमपीवी का फ्लैट फ्लोर और कर्टेन शील्ड एयरबैग्स की जानकारी भी इसी मॉडल में मिल जाती है।
इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा के TNGA प्लेटफॉर्म पर हुई डेवलप
इनोवा हाईक्रॉस को टोयोटा के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है। पारिवारिक जरूरतों के लिए डिजाइन की गई, फीचर्स से भरपूर नई इनोवा हाइक्रॉस ग्लैमर, मजबूती, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले हर मौके के लिए एक वाहन है।
इनोवा हाईक्रॉस की कीमत
टोयोटा की इस इनोवा हाईक्रॉस को कुछ दिनों पहले ही 28 दिसंबर 2022 को ही लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत पेट्रोल के G-SLF (7S) वैरिएंट की कीमत 18.30 लाख रुपये और G-SLF (8S) की कीमत 18.35 लाख रुपये से होती है। इसके बाद आने वाले पेट्रोल के GX (7S) वैरिएंट की कीमत 19.15 लाख रुपये और GX (8S) की कीमत 19.20 लाख रुपये तय की गई है।
हाइब्रिड वैरिएंट्स की बात करें तो इसके VX(7S) वैरिएंट की कीमत 24.01 लाख रुपये और VX(8S) वैरिएंट की कीमत 24.06 लाख रुपये रखी गई है। जबकि हाइब्रिड ZX की एक्स शोरूम कीमत 28.33 लाख रुपये और ZX(O) की कीमत 28.97 लाख रुपये तय की गई है।
- यह भी पढ़ें:
- Nepal Aircraft Crash: नेपाल में बड़ा हादसा; Yeti Airlines का विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 32 लोगों की मौत
- Hardoi news: इंडस्ट्रियल एरिया के नाले में मिला का युवक का शव
- शीत लहर के कहर को झेलने को फिर हो जाईये तैयार
- Hardoi : डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार 41 वर्षीय महिला की हुई मौत