टड़ियावां/हरदोई: विधायक श्याम प्रकाश के 61 वें जन्मदिन बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ज़रूरतमंदो के लिए भण्डारा किया गया, वहीं उन्हें कंबल भी दिए गए। ब्लाक प्रमुख (टड़ियावां) रवि प्रकाश ने भण्डारे का शुभारंभ किया।
टड़ियावां ब्लाक परिसर में मंगलवार को गोपामऊ से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश के 61 वें जन्मदिन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख रवि प्रकाश ने भण्डारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर तमाम लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर विधायक श्री प्रकाश के दीर्घायु होने की कामना की।
इसके अलावा सीएचसी में डा.अनुज गुप्ता और मनोज तिवारी के फल वितरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक पुत्र व ब्लाक प्रमुख श्री प्रकाश और अभिजीत प्रकाश ने शुभारम्भ किया। इसके साथ ब्लाक प्रमुख श्री प्रकाश ने अपने पैतृक गांव भड़ायल में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
वहीं गौराडांडा गांव में विधायक प्रतिनिधि लल्ला सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और पौध रोपण कर सभी ने उनकी लम्बी उम्र की कामना की। उधर सरदारपुर के पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी के आवास पर ब्लाॅक प्रमुख रविप्रकाश ने जरूरमंदो को कम्बल बांटे।
इस अवसर पर छोटू अवस्थी, प्रधान श्रवण पाण्डेय, विनोद पाल, प्रधान राजेश शर्मा, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, पूर्व प्रधान डा. अनुराग सिंह, कुलदीप अवस्थी, अरविंद राठौर, मोहम्मद अफजल, पीआरओ आदर्श बाजपेई, संजीव मिश्रा के अलावा तमाम प्रधान और बीडीसी सदस्य समेत कई लोग मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें:
- नौकरी के नाम पर 35 लाख की ठगी, एलडीए और बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का किया था वादा
- कहीं पुरानी बाइक आपको जेल न पहुंचा दें, पुरानी गाड़ी खरीद रहे है तो हो जाये सावधान