Home लखनऊ Lucknow News: हजरतगंज में बड़ा हादसा, भारी बारिश से मकान की निर्माणाधीन...

Lucknow News: हजरतगंज में बड़ा हादसा, भारी बारिश से मकान की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत

लखनऊ: हजरतगंज में भारी बारिश से शुक्रवार यानि आज बड़ा हादसा हो गया। दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार भारी बारिश के कारण गिर गयी, दीवार के नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराएँ।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार मौके पर पहुंचे, घायलों का लिया हालचाल

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा कॉलोनी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुयी है। दुर्घटना घायल दो लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे के बाहर बताया है।

जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...