लखनऊ: हजरतगंज में भारी बारिश से शुक्रवार यानि आज बड़ा हादसा हो गया। दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार भारी बारिश के कारण गिर गयी, दीवार के नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराएँ।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार मौके पर पहुंचे, घायलों का लिया हालचाल
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा कॉलोनी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुयी है। दुर्घटना घायल दो लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे के बाहर बताया है।
जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है।
- यह भी पढ़ें :
- लखीमपुर खीरी हत्याकांड: आज मिलेगी मुआवजे की 16 लाख की पहली किस्त, फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा
- लखीमपुर खीरी हत्याकांड: दुष्कर्म के बाद दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की फिर पेड़ से लटकाए शव, मुख्य आरोपी छोटू, जुनैद, सुहेल समेत 6 गिरफ्तार
- फार्महाउस में ही सलमान खान की हत्या का था प्लान, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्लान का हुआ खुलासा