होमलखनऊलखनऊ: 1.75 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने...

लखनऊ: 1.75 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

spot_img

लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर 1.75 करोड़ की ठगी के दो आरोपियों को लखनऊ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इन ठगों ने 22 बेरोजगारों से रकम ऐंठने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए थे। पुलिस इन आरोपियों को करीब एक साल से लगातार तलाश रही थी।

प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र लखीमपुर खीरी का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी अनूप श्रीवास्तव सुल्तानपुर का है। पुलिस ने बताया आरोपियों के खिलाफ महानगर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं।

बताया जा रहा है नौकरी के लिए रकम देने वाले युवक-युवतियों को दिल्ली के एक होटल में ले जाकर फर्जी इंटरव्यू कराए गए थे उसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने NBW जारी किया था। इसके आधार पर दोनों को पकड़ा गया है।

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना अनूप श्रीवास्तव व नीरज पांडेय है। गिरोह में राकेश, राजन चौबे, अभिषेक, संजू, कविता नौकरी का झांसा देकर वसूली करने में मदद करते थे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें