हरदोई: शहर से लेकर देहात तक इन दिनों सड़कों पर गन्ना भरे ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। इससे न सिर्फ हादसों का अंदेशा है, बल्कि यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं। राहगीरों के लिए खतरा बने यह वाहन दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं।
इन वाहनों की न कहीं कोई इनकी चेकिंग है और न रोकटोक होती है। मिल प्रबंधन और प्रशासन इससे अंजान बना रहता है। राहगीरों का कहना है कि गन्ने से भरे इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है।
- यह भी पढ़ें –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
लेकिन हरदोई सदर की एसडीएम स्वाति शुक्ला ने आज गन्ना भरे वाहनों को चेक किया. उनकी इस चेकिंग अभियान से ओवरलोड वाहनों में अफरातफरी मच गई. एसडीएम ने सभी ओवर लोड वाहन चेक किये साथ ही ओवरलोड वाहनों का चालान भी किया.
एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने बताया कि जनपद में ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज गन्ने से लदे हुए 2 ओवर लोड ट्रक पकड़े गए। दोनो ट्रकों का चालान कराया गया। एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने कहा कि अभियान आगे भी चलेगा। ऐसे ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई: और जब एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला अपनी कुर्सी छोड़कर बुजुर्ग माता जी के पास पहुंची….
- हरदोई: मांस बेचने वाली दुकानों पर छापा, किये गए चालान, मुक़दमे की तैयारी
- हरदोई में एक बड़ी अनहोनी टली: स्कूल वैन में लगी आग
- हरदोई में एक दिल दहला देने वाला मामला आया: घर में घुसकर युवती के सिर में मारी गोली, युवती की हुई मौत