लखनऊ: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने और उसका वीडियो बनाने वाले चार लोगों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी का रहने वाला मोहम्मद रेहान, इंदिरा नगर का अब्दुल कादिर, सीतापुर का मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान शामिल है।
यह भी पढ़ें : Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल
रेहान, लोकमान और नोमान खुर्रम नगर के अबरार नगर में रहते हैं। लुकमान और नोमान सगे भाई हैं। जो कि सीतापुर के लहरपुर थानाक्षेत्र के मंगोलपुर के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने कबूल किया कि 12 जुलाई को लुलु मॉल परिसर में बिना अनुमति के नमाज पढ़ी थी और उसका वीडियो भी बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इन चारों के साथ कुल 9 लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ने गए थे। पुलिस पांच अन्य की तलाश कर रही है।
- यह भी पढ़ें :
- सावन का पहला सोमवार :बम-बम भोले की जय जयकार से गूंजें शिवालय
- हरदोईः चोरी की 11 बाइक बरामद, पांच शातिर चोर गिरफ्तार