HomeहरदोईHardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल

Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल

हरदोई: जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगर मऊ मार्ग पर गौरी सैय्यद तालिब मोड़ के निकट सोमवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस टीम ने लुटेरों को घेर लिया। इस दौरान दो लुटेरों के पैर में गोली लग गई, जिससे वे दोनों घायल हो गए।

टीम ने उनके साथ दो अन्य बदमाशो को भी गिरफ्तार कर लिया। कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज नेवादा स्थित रजबहा पुलिया के निकट 15 जून को सर्राफ दंपति से हुई लूट के मामले में पुलिस ने सोमवार रात चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।



बदमाशों ने पुलिस के घेरने पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसमें दो लुटेरों को गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरों के कब्जे से लूटे हुए जेवर व असलहा बरामद हुए हैं। जिसमें दो बदमाश सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम तिरगांव थाना हरिपालपुर व पवन कुमार गौतम मुठभेड़ में घायल हुए हैं।

पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों ने अपना नाम पवन कुमार गौतम निवासी आजमगढ़, सत्येंद्र कुमार निवासी हरपालपुर बताया। इसके अलावा विवेक उर्फ राहुल निवासी बाराबंकी और बंटी उर्फ राजू निवासी गंज मुरादाबाद बताया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने सोमवार देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद घायल लुटेरों से भी पूछताछ की है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें