HomeहरदोईHardoi News: अनुपस्थित मिले 41 अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटा

Hardoi News: अनुपस्थित मिले 41 अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटा

हरदोई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था, छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के उद्देश्य से विभाग ने ताबड़तोड़ निरीक्षण शुरू कर दिए हैं।

सोमवार सुबह से बेसिक शिक्षा विभाग की टीमों ने बिलग्राम ब्लॉक के कई स्कूलों में एक साथ जांच करने पहुंच गईं। निरीक्षण में अलग-अलग स्कूलों में 41 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। विभाग ने टीम की रिपोर्ट के आधार पर सभी अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटा गया है।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल

बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है। साफ सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। इन व्यवस्थाओं के सुधार के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने पूरे सप्ताह स्कूलों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण का मकसद अच्छा काम करने वाले अध्यापकों को प्रेरित करना और शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले शिक्षकों को दंडित कर व्यवस्था में सुधार लाना है।

सोमवार को बिलग्राम ब्लॉक के स्कूलों के निरीक्षण का कार्यक्रम तय कर जिले के सभी डीसी और बीईओ की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने स्कूलों के निरीक्षण में 41 अध्यापकों को अनुपस्थित पाया। यह सभी शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने बताया कि इन सभी अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें