लखनऊ। रेल यात्रियों को सफर मुश्किल हो सकता है। दस जनवरी से 6 फरवरी तक कई ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है। दअरसल रेलवे यात्री सुविधाओं में विस्तार करने के मकसद से आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर कार्य कराएगा। इस दौरान स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिए 10 से 21 जनवरी और 06 फरवरी से 21 मार्च तक प्री-नान इंटरलॉक कार्य के चलते ब्लाक दिया जाएगा।
इस बीच अलग-अलग तारीखों में लंबी दूरी की ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें कम दूरी तक चलेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि यात्री रेलवे के मदद एप और 139 नंबर पर पूछताछ करके रेल यात्रा करें।
- यह भी पढ़ें:
- 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
- लाखों के फर्जीवाड़ा में प्रधान, जेई, समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
ये ट्रेनें अगल-अलग डेट्स में रहेंगी कैंसिल
- -बांद्रा टर्मिनस से 21, 28 जनवरी व 4 फरवरी को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- -गोरखपुर से 23, 30 जनवरी व 6 फरवरी को चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
- -बांद्रा से 20, 27 जनवरी व 3 फरवरी को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
- -लखनऊ जं0 से 21, 28 जनवरी व 4 फरवरी को चलने वाली लखनऊ जं0-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
- -अहमदाबाद से 22 व 29 जनवरी चलने वाली अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस
- -लखनऊ से 23 व 30 जनवरी को चलने वाली लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- -अहमदाबाद से 20, 25, 27 जनवरी और 1 व 3 फरवरी को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस
- -गोरखपुर से 22, 27 व 29 जनवरी और 3, 5 फरवरी को चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- -उदयपुर से 22, 29 जनवरी को चलने वाली उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस
- -कामाख्या से 25 जनवरी और 1 फरवरी को चलने वाली कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
- -गांधीधाम से 26 जनवरी और 2 फरवरी को चलने वाली गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी
- -भागलपुर से 29 जनवरी और 5 फरवरी को चलने वाली अहमदाबाद-लखनऊ विशेष गाड़ी
- -गोरखपुर से 12, 19, 26 जनवरी और 2 फरवरी को चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी
- -बांद्रा टर्मिनस से 13, 20, 27 जनवरी और 3 फरवरी को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी
22 जनवरी से पांच फरवरी तक मथुरा रूट की ट्रेनें कैंट तक चलेगी
बताया जाता है कि रेलवे 22 जनवरी से लेकर पांच फरवरी तक मथुरा रूट की ट्रेनों को मथुरा कैंट तक चलाएगा। वहीं छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी और 02, 05 फरवरी तक कासगंज से चलाई जाएगी। इसके अलावा बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आगरा फोर्ट-टुंडला-इटावा के स्थान के बजाए बदले मार्ग आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड़-इटावा के रास्ते चलाई जाएगी। इनमें सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस कई ट्रेनें बदले रेलखंड से आवागमन करेगी जिससे यात्री अवागमन कर सकेंगे।