होमपीलीभीतपीलीभीत: डीएम पुलकित खरे का सख्त एक्शन बोले 1000 में नही बिकेगा...

पीलीभीत: डीएम पुलकित खरे का सख्त एक्शन बोले 1000 में नही बिकेगा किसानों का धान

पीलीभीत: केंद्रों पर आने वाले किसानों के धान किसी न किसी बहाने से तौलने में हीलाहवाली करके बिचौलियों को मौके देने वालो पर डीएम पीलीभीत पुलकित खरे ने एक्शन मोड में आ गए हैं। धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने संख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि किसान का धान हजार 1200 रुपये में नही बिकेगा। बोले कि जो भी किसान मंडी में आए उसका धान खरीदा जाए अगर उस दिन की खरीद पूरी हो गई तो अगले दिन का टोकन दें। बोले कि सत्यापन,रजिस्ट्रेशन आदि की कमी बताकर उसे वापस न किया जाए और न ही धान में नमी का बहाना बनाकर किसान को परेशान किया जाए। एसडीएम से कहा कि अगर किसान का रजिस्ट्रेशन,सत्यापन नही है तो उसे कराएं, किसान दो दो दिन मंडी में नही रुकेगा। डीएम के सख्त लहजे से जहां मातहतों में खलबली मची रही तो वहीं किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने तालियां बजाकर खुशी जताई।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें