प्रयागराज: विगत 20 जून की रात्रि हरीश ढाबे पर बमबाज़ी मामले पर गहराई से काम किया गया तो एक अंतर्जनपदीय गैंग का भाण्डाफोड़ हुआ है। विवेक यादव उर्फ़ बाग़ी गैंग। विवेक बाग़ी मूलतः बलिया का रहने वाला है।
विवेक बाग़ी गैंग कम से कम 8 सदस्यों वाला गैंग है। जिसमें से सरग़ना विवेक यादव उर्फ़ बाग़ी समेत 05 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शेष 03 सदस्यों को गिरफ़्तार करने हेतु टीमें काम कर रही हैं।
घटना में प्रयुक्त स्विफ़्ट कार बरामद की गई। कार से 05 ज़िन्दा बम एवं बदमाशों के क़ब्ज़े से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। यह गैंग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैण्ड हॉल छात्रावास के कमरा नम्बर 04, 30 और 70 में अवैध रूप से निवास करता था।
यह भी पढ़े : “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार‘‘ के लिए आनलाइन आवेदन 30 जून तक करें:- वी0के0 दुबे
इसके सदस्य मऊ, गाजीपुर, बलिया, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर* और प्रयागराज के रहने वाले हैं। यह एक अंतर्जनपदीय गैग है। जिनके सदस्यों पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आगज़नी, बमबाज़ी और धोखाधड़ी से संबंधित कई मुक़दमे दर्ज पाए गए हैं।
SSP अजय कुमार ने बताया कि इस कुख्यात बाग़ी गैग के बाक़ी सदस्यों की गिरफ़्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई है।
- यह भी पढ़े :
- सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, मां-पुत्र समेत 3 की जलकर मौत
- Pilibhit News: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की दर्दनाक मौत
- Pilibhit News: प्रेमिका ने किया ऐसा काम कि मंडप से सीधे थाने पहुंच गया दूल्हा