Homeप्रयागराजPrayagraj News: पनबला खरवार गैंग के साथ जबर्दस्त पुलिस मुठभेड़

Prayagraj News: पनबला खरवार गैंग के साथ जबर्दस्त पुलिस मुठभेड़

प्रयागराज: INTER STATE गैंग के पुलिस मुठभेड़ में 09 घातक एवं दुर्दांत डकैत दबोचे गए सरग़ना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया डकैती की योजना बनाते हुए दुर्दांत और घातक नबला खरवार गैंग से संबंधित इस गैंग के सहयोगी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग झोंक दी

प्रयागराज पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी पुलिस अपना बचाव करते हुए कार्यवाही के दौरान सरग़ना समेत कुल 09 डकैत गिरफ़्तार कर लिए



बताते चलें कि नबला खरवार गैंग मूलतः बिहार के औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और भोजपुर ज़िलों से ताल्लुक़ रखता है। परन्तु, पिछले 5-6 सालों से नबला गैंग उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के चुनार और प्रयागराज के फाफामऊ तक फैल गया था…तथा, धीरे धीरे यह गैंग प्रतापगढ़ के रानी गंज, लाल गंज होते हुए रायबरेली और बाराबंकी ज़िलों तक अपने पाँव पसारता जा रहा था…इसी नबला गैंग का एक सहयोगी धड़ा 2-3 दिन पहले रायबरेली में पकड़ा गया है…

अप्रिय वारदात की तैयारी कर रहे डकैतों के क़ब्ज़े से सब्बल, हथौड़ा तथा असलाह-कारतूस बरामद किया गया

पुलिस ने बताया कि “रेकी” करने के बाद ये बदमाश डकैती, हत्या, सामूहिक बलात्कार और आगज़नी जैसी वीभत्स घटनाओं को अंजाम दे सकते थे प्रयागराज पुलिस की मुस्तैदी और सही समय पर एक्शन लेने से सनसनीख़ेज़ घटना होने से बची

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें