शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस समय 90% से ज्यादा डिस्काउंट पर बेस्ट-सेलिंग Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच मिल रही है। इस स्मार्टवॉच की वास्तविक कीमत लगभग 20,000 रुपये है।
स्मार्टवॉच पर डील्स तो अक्सर मिलती रहती हैं लेकिन 20000 रुपये के कीमत वाली धांसू स्मार्टवॉच 2,000 रुपये से भी कम रुपये में खरीदने का मौका हर रोज नहीं मिलता। शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर आप बंपर डिस्काउंट पर Fire-Boltt की बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉचेज में से एक है. 9000 से ज्यादा यूजर्स ने इस वॉच को 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग्स दी हैं, यानी कि इसे खरीदने के अलावा लोग पसंद भी कर रहे हैं।
91% डिस्काउंट पर मिल रही है Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus
Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच चौकोर डायल के साथ आती है और इसमें फिजिकल क्राउन भी दिया गया है। इसका कीमत तो 19,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर 91% डिस्काउंट के बाद यह केवल 1,799 रुपये में मिल रही है। यही नहीं, HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।
ऐसे हैं Ninja Call Pro Plus के फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का HD रेजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है और चौकोर डिस्प्ले के बाईं ओर फिजिकल क्राउन भी मिलता है, जिससे नेविगेशन आसानी से किया जा सके। बिल्ट-इन AI वॉइस असिस्टेंट के साथ इस वॉच को केवल बोलकर ही कमांड्स दिए जा सकते हैं और इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। हार्ट रेट और स्लीप से लेकर इसमें ब्लड-ऑक्सीजन SpO2 मॉनीटरिंग भी की जा सकती है।
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240×284 पिक्सल है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग मिलेगी। इसके लिए वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसके साथ वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। आप इसे ब्लैक, पिंक, गोल्ड ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।
- यह भी पढ़ें:
- Samsung Galaxy Book3 सीरीज लॉन्च, जानिए इस लैपटॉप खासियत
- Samsung लॉन्च करेगी 77 इंच डिस्प्ले साइज में नया OLED स्मार्ट TV! जानें डिटेल्स