सैमसंग ने अपने लैपटॉप की नई Samsung Galaxy Book3 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने पिछले वर्ष ही भारतीय लैपटॉप बाजार में वापसी की थी. इस साल कंपनी ने तीन नए वेरिएंट लाँच किए हैं. इसमें Samsung Galaxy Book3 Pro 360, Book3 Ultra, और Book3 Pro शामिल हैं.
जहां Samsung Galaxy Book3 Ultra एक प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप है. तो वहीं Galaxy Book3 Pro 360 एक 2-in-1 कन्वर्टेबल लैपटॉप है. जबकि Galaxy Book3 Pro एक हल्क और clamshell डिजाइन वाला डिवाइस है.
Samsung Galaxy Book3 Ultra की खासियत
Galaxy Book3 Ultra लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. इसमें 13th Gen Intel Core i7 और Core i9 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा. Galaxy Book3 Ultra लैपटॉप में NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. लैपटॉप में 16GB और 32GB RAM का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें आपको 16-inch की AMOLED स्क्रीन भी मिलती है.
वहीं इस लैपटॉप में 512GB और 1TB का एक्सपैंडेबल स्टोरेज मौजूद है. यह लैपटॉप 76Wh की बैटरी पर काम करता है. इसमें 100W की चार्जिंग दी गई है. लैपटॉप फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो पावर बटन पर मिलता है.
Samsung Galaxy Book3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Book3 Pro में आपको 14 और 16-inch का स्क्रीन साइज मिलेगा. इस लैपटॉप में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Galaxy Book3 Pro Windows 11 पर काम करता है. इसमें 8GB/16GB और 32GB RAM का आप्शन मिलता है साथ ही 256GB/512GB और 1TB SSD स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेगा.
Processor: 13th Generation Intel Core i7-1360P Processor(2.2 GHz up to 5.0 GHz 18 MB L3 Cache) | Memory: 16 GB DDR5 Memory (16 GB x 1) On Board| Storage: 1 TB NVMe SSD PCIE Gen4, Additional Upgradable upto 1 TB NVMe SSD PCIE Gen4
यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय
Galaxy Book3 Pro में 13th Gen Intel Core i5 और Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है. इसमें दो बैटरी साइज- 63Wh और 76Wh के साथ 67W की चार्जिंग मिलती है. लैपटॉप फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी और सिक्योर्ड-कोर पीसी के साथ आता है.
Samsung Galaxy Book3 Pro 360 के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Book3 Pro 360 लैपटॉप में आपको 16-inch का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. टच स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा. इस लैपटॉप में भी आपको 13th Gen Intel Core i5 और Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा. यह डिवाइस Windows 11 पर काम करता है.
Intel 13th Gen i7 EvoTM 40.62cm(16″) Touchscreen 2-in-1 3K Display, 120Hz, Thin & Light Laptop(16 GB/512 GB SSD/Windows 11/MS Office/S-Pen/Graphite/1.6Kg)
Galaxy Book3 Pro 360 में 8GB/16GB और 32GB RAM का आप्शन मिलता है साथ ही 256GB/512GB और 1TB SSD स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेगा. लैपटॉप 76Wh की बैटरी और 65W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें फिंगरप्रिंट लॉक और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
- यह भी पढ़ें:
- प्रेमी युगल ने वीडियो शेयर कर कहा- किसी ने अगर अलग करने की कोशिश की तो वो अपनी जान दे देंगे
- अपने ही ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबकर किसान की मौत
- सरसों के खेत में मिला अधेड़ का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका