HomeहरदोईHardoi: अपने ही ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबकर किसान की मौत

Hardoi: अपने ही ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबकर किसान की मौत

Hardoi: हरदोई में हरियावां चीनी मिल को गन्ना लेकर गए एक किसान की अपने ही ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा किसान ट्रॉली के नीचे सो रहा था, इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया, जिससे किसान ट्रॉली के पहियों के नीचे आ गया, इससे किसान की पदार्नक मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार पिहानी थाना क्षेत्र के जरेली गांव निवासी धर्मेंद्र ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लेकर बुधवार को हरियावां चीनी मिल आया था। मिल में नम्बर आने में समय अधिक होने पर धर्मेंद्र ट्रॉली के नीचे सो गया।

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय

बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30 बजे ट्रैक्टर ड्राईवर ने अनजाने में ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। जिससे ट्रॉली के पहिए धर्मेंद्र के ऊपर चढ़ गए। धर्मेंद्र को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। वहीँ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना