Home हरदोई Hardoi: इंसाफ नहीं मिला, तो तहसील के अन्दर कर लूंगी आत्महत्या

Hardoi: इंसाफ नहीं मिला, तो तहसील के अन्दर कर लूंगी आत्महत्या

सवायजपुर/हरदोई: सवायजपुर क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी एक महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने कहा है कि अगर इंसाफ नहीं मिला, तो वह तहसील परिसर में आत्महत्या कर लेगी।

शिवराजपुर निवासी लक्ष्मी देवी ने एसडीएम को बताया कि गांव के ही एक युवक से उसने भूमि का बैनामा कराया था। इसमें युवक ने उसके साथ धोखा किया है। उसने बैनामा कराने के लिए युवक को एक लाख रुपये दिए थे। उसने बैनामा खेत की भूमि को दिखाकर किया, जबकि उक्त भूमि प्लाटिंग में थी।

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय

इसके चलते ADM की ओर से उसे एक लाख रुपये का जुर्माना नोटिस मिला है। महिला ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह तहसील परिसर में आत्मदाह कर लेगी।

एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी समस्या को बताया है। गुरुवार सुबह महिला व अन्य पक्षों को पूरी जानकारी के लिए अपने कार्यालय बुलाया गया है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।