सवायजपुर/हरदोई: सवायजपुर क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी एक महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने कहा है कि अगर इंसाफ नहीं मिला, तो वह तहसील परिसर में आत्महत्या कर लेगी।
शिवराजपुर निवासी लक्ष्मी देवी ने एसडीएम को बताया कि गांव के ही एक युवक से उसने भूमि का बैनामा कराया था। इसमें युवक ने उसके साथ धोखा किया है। उसने बैनामा कराने के लिए युवक को एक लाख रुपये दिए थे। उसने बैनामा खेत की भूमि को दिखाकर किया, जबकि उक्त भूमि प्लाटिंग में थी।
यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय
इसके चलते ADM की ओर से उसे एक लाख रुपये का जुर्माना नोटिस मिला है। महिला ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह तहसील परिसर में आत्मदाह कर लेगी।
एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी समस्या को बताया है। गुरुवार सुबह महिला व अन्य पक्षों को पूरी जानकारी के लिए अपने कार्यालय बुलाया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: 55 करोड़ से बनेगा 800 मी0 रेलवे ओवरब्रिज
- हरदोई: ट्रेन की चपेट में आने से युवक कटा