HomeहरदोईHardoi News: 55 करोड़ से बनेगा 800 मी0 रेलवे ओवरब्रिज, आम लोगों...

Hardoi News: 55 करोड़ से बनेगा 800 मी0 रेलवे ओवरब्रिज, आम लोगों को जाम लगने से मिलेगी निजात

संडीला/हरदोई: संडीला वासियों को अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. कस्बे में बाईपास रेलवे क्रासिंग पर 55 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा। इससे आम लोगों को क्रासिंग पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगी। रेलवे ओवर ब्रिज के लिए धनराशि जारी हो गई है।

कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने से लोगों को ट्रेनों के निकलने के समय जाम की समस्या से दिन में कई बार जूझना पड़ता था। ऐसे में स्थानीय लोगों कई सालों से रेलवे ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे। बीते दिनों सांसद ने भी यहां आरओबी के निर्माण कराने की मांग रेल मंत्रालय से की थी। इस पर रेलवे ने यहां आरओबी को मंजूरी प्रदान कर दी है।

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय

रेलवे ओवरब्रिज की मंजूरी मिलते ही क्रासिंग पर लोड चेक करने का काम शुरू हो गया है। यहां बोरिंग कर जमीन की जांच की जा रही है। सांसद अशोक रावत ने बताया कि भारत सरकार के मंत्री रेल संचार एवं इलेक्ट्रानिक सूचना प्रौद्योगिक अश्वनी वैष्णव ने पत्र भेज कर क्रासिंग संख्या 249 पर ओवरब्रिज स्वीकृत होने की जानकारी दी है।

इसके साथ ही सांसद अशोक रावत ने बताया कि पूरे ओवरब्रिज को रेलवे ही बनाएगा। लोड टेस्टिंग के बाद लगभग तीन से चार महीने में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

वहीं जेई रेलवे निर्माण शैलेंद्र रावत ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की अनुमानित लागत लगभग 55 करोड़ है। इसमें 800 मीटर का ओवरब्रिज बनाया जायेगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना