ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी की बुधवार रात में 11:30 बजे शिफ्ट छूट रही थी। उसी समय दादरी की तरफ से नोएडा की ओर जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी।
जिसमें चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन कर्मचारी घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- यह भी पढ़ें:
- बिना नक्शा मकान बनाना पड़ा महंगा, 4 मकानों को ध्वस्त करने का आदेश
- दबंगों ने 2 सिपाहियों को लाठी-डंडे से पीटा
- UP पुलिस के लिए बुरी खबर
- Advertisement -