Homeउत्तर प्रदेशदर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत,...

दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत, तीन अन्य घायल

ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी की बुधवार रात में 11:30 बजे शिफ्ट छूट रही थी। उसी समय दादरी की तरफ से नोएडा की ओर जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। 

जिसमें चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन कर्मचारी घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना