Home हरदोई बिना नक्शा मकान बनाना पड़ा महंगा, 4 मकानों को ध्वस्त करने का...

बिना नक्शा मकान बनाना पड़ा महंगा, 4 मकानों को ध्वस्त करने का आदेश, एक मकान सीज

हरदोई: बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने वाले पांच लोगों के खिलाफ विनियमित क्षेत्र प्राधिकरण (SDM) ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इनमें अवैध निर्माण के चलते चार मकानों को ध्वस्त किया जाएगा। इसके साथ ही एक मकान को सीज भी किया गया है। SDM की इस कार्रवाई के बाद मनमाने तरीके से मकान बनवाने वालों में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें शहर में मकान बनाने से पहले नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य होता है. लेकिन, शहर में कुछ लोग मनमाने तरीके से अपना मकान बना लिया हैं। ऐसे ही अवैध तरीके से मकान बनाने वालों को विनियमित क्षेत्र प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए थे।

इन भवन स्वामियों ने इस नोटिस पर ध्यान नहीं दिया। इस पर नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र एवं एसडीएम स्वाति शुक्ला ने पांच मकान स्वामियों को धारा 10 आरबीओ एक्ट 1958 के तहत निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके तहत शहर के अशरफ टोला और हरदोई देहात के ग्राम बहलोली में अवैध रूप से बने दो मकान ध्वस्त किए जाएंगे। इसी इलाके में नक्शा के विपरीत निर्माण कार्य को गिराने के साथ साथ 25 हजार रुपये का जुर्माने के आदेश हुए हैं। इसके अलावा सिविल लाइन में पास नक्शा के विपरीत निर्माण गिराने और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सिविल लाइन में ही अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान को सील किए जाने की कार्रवाई हुई है।

स्वाति शुक्ला (एसडीएम/विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी) ने बताया कि मानकों को दरकिनार करके जिन लोगों ने मकान बनवाए हैं। उनके अवैध निर्माण को गिराया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुलिस बल की मांग की गई है। जल्द ही 4 मकान गिराने की कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...