Home उत्तर प्रदेश गाजियाबाद की अदालत में तेंदुआ ! मौत सामने देख मचा हड़कंप, 5...

गाजियाबाद की अदालत में तेंदुआ ! मौत सामने देख मचा हड़कंप, 5 घायल

गाजियाबाद की कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ वहां घुस आया। तेंदुआ गाजियाबाद के कोर्ट में घुस गया और इसने 5 लोगों को जख्मी भी कर दिया. गाजियाबाद कोर्ट में घुसा ये तेंदुआ काफी समय तक कोर्ट परिसर में ही रहा.

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। घायल लोगों में एक मोची, 2 वकील, एक बिल्डर और एक अन्य शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार, सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050- के सामने जूते पॉलिश करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। शाम 4:15 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था। जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया।

143e803b3b83519b8f07be39fc38e388

तेंदुआ ने 5 लोगों को किया जख्मी

तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस आयुक्त और वन विभाग को टीम को दी गई है। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ किसी अदालत में घुसा हुआ था। जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। तेंदुए के खौफ को देखते हुए पुलिस ने आरडीसी क्षेत्र में सभी से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।