हरदोई: आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में संबंधित नायब तहसीलदारों व लेखपालों से भूमि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को परियोजनाओं की डीपीआर को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा राजकीय निर्माण निगम को मेडिकल कॉलेज के अवशेष निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़ें:
- गाजियाबाद की अदालत में तेंदुआ
- सांडी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- जब दुल्हन की खतरनाक हकीकत आई सामने, पति के पैरों तले की खिसकी जमीन
यूपीपीसीएल को राजकीय महाविद्यालय पिहानी का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कोटरा एवं ककरघटा स्टेडियम में आवश्यक सुधार करते हुए जल्द हैंडओवर देने किया जाये।
जिलाधिकारी ने विधायक एवं सांसद निधि के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने को कहा । समीक्षा बैठक में पीडी गजेन्द्र तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)