Home हरदोई सांडी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे...

सांडी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार ।

हरदोई। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। एक फरवरी को थाना साण्डी के सखेड़ा गांव में ईदगाह के पास सरसों खेत में एक पड़ा शव बरामद किया था। साण्डी पुलिस ने उस युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या होना बताया है। पुलिस ने बताया कि नशा देने के बाद युवक की हत्या को अंजाम दिया गया।

बताते चलें कि एक फरवरी को साण्डी के सखेड़ा गांव में एक सरसों के खेत में शव बरामद किया गया था। शव की पहचान सांडी थाने के धोंधी गांव निवासी अतुल द्विवेदी पुत्र सत्यप्रकाश द्विवेदी के रूप में की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।

एसएचओ राजदेव मिश्रा ने बुधवार को एसआई हरिनाथ, हेड कांस्टेबिल श्रवण दुबे रजनेश और कांस्टेबिल मनोज कुमार के साथ साण्डी तिराहे पर चेकिंग के दौरान बरौलिया पुल पर किसी संदिग्ध युवक के होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रिज़वान पुत्र माजिद निवासी सखेड़ा को दबोच लिया। 

पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने कुबूल किया कि उसे शक था कि अतुल का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसी के चलते वह 31 जनवरी को अतुल के घर गया और बहाने से उसे अपने साथ ले लाया। रिज़वान ने यह भी बताया कि उसने अतुल को गांजे पिलाया, जब वह नशे में बेहोश हो गया तो वह उसे खेत में खींच ले गया.

उसके बाद उसने सिर पर पत्थर से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। उसने अतुल की पैंट और पत्थर जिससे वार किया गया था, झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने अतुल की पैंट और खून से सना हुआ पत्थर बरामद कर लिया है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।